हिन्दी-उर्दू मजलिस का मुखपत्र

जून माह के अंत तक प्राप्त चयनित रचनाएं पत्रिका 'परिधि' में प्रकाशित की जाती हैं. लेखक को एक लेखकीय प्रति नि:शुल्क प्रेषित की जाती है.
मंगल फॉण्ट में टाइप रचनाएं (चयनित) ब्लॉग पर भी प्रकाशित होंगी. ब्लॉग पर प्रकाशनार्थ रचना कभी भी भेजी जा सकती है
paridhi.majlis@gmail.com

Saturday, June 18, 2011

गोष्ठी- १७ जून २०११


सागर- नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हिन्दी-उर्दू मजलिस की २९६ वीं गोष्ठी संस्था के बड़ा बाज़ार स्थित कार्यालय में दिनांक १७ जून २०११ को  सम्पन्न हुई | इस बहुआयामी गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ट कवि श्री निर्मल चंद निर्मल ने की एवं संचालन श्री डॉ अनिल जैन अनिल ने किया .
गोष्ठी की शुरूआत करते हुए क्रान्ति  जबलपुरी ने गज़ल का शेर पढ़ा-मेरे माँ- बाप ने मेरी लहद पर फूल बरसाए / वतन के नाम जब लड़कर शहादत मिल गई मुझको //
डॉ.अनिल जैन अनिल ने हम भ्रष्टन केव्यंग्य रचना  पढते हुए कहा- भ्रष्टाचार/ हमें स्वीकार्य है / सदियों से स्वीकार्य है / जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी / वह / उतने बड़े सम्मान का अधिकारी
राम आसरे पाण्डे  ने रचना पाठ  करते हुए कहाअभी सुनते जाओ, कथा और भी है/ पढ़ा है अभी, लिखा और भी है.
श्रीमती निरंजना जैन ने चट्टान, मेला एवं सत्य-सूली रचना का पाठ करते हुए कहा- सत्य सूली पर टंगा है और हम बौने हुए हैं/ झूठ के जंगल घने हैं और हम छौने हुए हैं/ बंद हैं सब द्वार घर के, बंद हैं सब खिड़कियाँ/ रौशनी आये कहाँ से, हम तो बस कोने हुए हैं //
विनोद जैन अनुरागी ने रचना पढ़ी- लिखो क्षमा की आज इबारत, गाओ कंठ से मीठे गीत/ मन का तमस हटालो पूरा, बन जाएँ सब अपने मीत//
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ट कवि निर्मल चंद निर्मल ने रचना पढ़ी जो दिखी तस्वीर हमने देख ली/ आपकी तदबीर हमने देख ली/ है अचल बनकर विदेशों में पड़ी./ देश की जागीर हमने देख ली//

No comments:

Post a Comment