हिन्दी-उर्दू मजलिस का मुखपत्र

जून माह के अंत तक प्राप्त चयनित रचनाएं पत्रिका 'परिधि' में प्रकाशित की जाती हैं. लेखक को एक लेखकीय प्रति नि:शुल्क प्रेषित की जाती है.
मंगल फॉण्ट में टाइप रचनाएं (चयनित) ब्लॉग पर भी प्रकाशित होंगी. ब्लॉग पर प्रकाशनार्थ रचना कभी भी भेजी जा सकती है
paridhi.majlis@gmail.com

SUVICHAR / सुविचार

-->
सुविचार
कविता सच्ची भावनाओं का चित्र है , और सच्ची भावनाएं चाहे दुःख की हों या सुख की , उसी समय उत्पन्न होतीं हैं, जब हम दुःख या सुख का अनुभव करते हैं | 
                                     मुंशी प्रेमचंद
साहित्य का अध्ययन युवकों का पालन-पोषण करता है , वृद्धों का मनोरन्जन करता है , विपत्ति में धीरज देता है , घर में प्रमुदित करता है और बाहर विनीत बनाता है |
                                      सिसरो
   सुखी जीवन व्यतीत करने का उपाय यह है कि मनुष्य तन्मय होकर मनोनुकूल कार्य में अपने को लगा रखे और इस बात को सोचने के लिए भी कुछ समय न दे कि वह सुखी है या नहीं |
                                 जार्ज बर्नाड शा
अगर मस्जिद में जाने से हिन्दू मुसलमान और मंदिर में जाने से मुसलमान हिन्दू हो जाये , तो ज़बानों के सीखने से भी यकीनन मज़हबी अज़मत पर धब्बा आना चाहिए |
                              सीमाब अकबराबादी
              दरअसल हिन्दुस्तानियों की ज़हनियतें  इस क़दर पस्त हो गयीं हैं कि , वह क़दम-क़दम पर हिन्दू पानी और मुसलमान पानी की आवाज़ें सुनने के आदी हो गए हैं |काश ! कोई मुल्की और समाजी क़ानून ऐसा होता , जो दिमागों से इस लगवियत छील कर फेंक देता |
                            सीमाब अकबराबादी