हिन्दी-उर्दू मजलिस का मुखपत्र

जून माह के अंत तक प्राप्त चयनित रचनाएं पत्रिका 'परिधि' में प्रकाशित की जाती हैं. लेखक को एक लेखकीय प्रति नि:शुल्क प्रेषित की जाती है.
मंगल फॉण्ट में टाइप रचनाएं (चयनित) ब्लॉग पर भी प्रकाशित होंगी. ब्लॉग पर प्रकाशनार्थ रचना कभी भी भेजी जा सकती है
paridhi.majlis@gmail.com

Tuesday, July 19, 2011

वृन्दावन राय 'सरल'


क्यों रहें निर्भर किसी ज़रदार पर
सर  झुकाएं क्यों किसी के द्वार पर
चाँद पर अब घर बनाए आदमी
फूल सहरा में खिलाये आदमी
कर यकीं अपने हुनर की धार पर
सर झुकाएं...........
मंज़िलों के पा सकें न वो निशाँ
जो चलें बैसाखियाँ लेकर यहाँ
मत बना छत रेत की दीवार पर
सर झुकाएं......
खो गई  इंसान की इंसानियत
हो गई बारूद जैसी ज़हनियत
जी रही दुनिया खड़ी तलवार पर
सर झुकाएं...........
कौन किसका है सगा इस दौर में
दे रहे अपने दग़ा इस दौर में
धूल छल की चढ़ गई व्यवहार पर
सर झुकाएं......
(परिधि-1)




No comments:

Post a Comment